जेल तोड़कर भागे 10 कैदी बॉर्डर पर पकड़े- इंडो नेपाल बॉर्डर पर..

किशनगंज के इंटरनेशनल बॉर्डर को सील करने की जानकारी मिल रही है।

Update: 2025-09-10 11:45 GMT

पटना। पड़ोसी देश नेपाल में भड़की हिंसा के बाद बिहार के आधा दर्जन जनपदों की अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है। हिंसा के दौरान जलेश्वर जेल को ब्रेक करके भागे 10 कैदियों को SSB ने दबोच लिया है। इनमें दो भारतीय तथा आठ नेपाली कैदी है।

बुधवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और किशनगंज के इंटरनेशनल बॉर्डर को सील करने की जानकारी मिल रही है।

नेपाल में भडकी हिंसा के बाद बॉर्डर सील कर दिए जाने के उपरांत बॉर्डर पर ट्रकों की तकरीबन 5 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है, लगभग 10000 गाड़ियां बॉर्डर पर फंसी हुई है।


इस बीच मंगलवार को नेपाल में हुई जलेश्वर जेल ब्रेक की घटना में फरार हुए 10 कैदियों को SSB ने बार्डर पर पकड़ लिया है। जेल तोड़कर भागे दो भारतीय तथा आठ नेपाली कैदी सीतामढ़ी के रास्ते देर रात भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।Full View

Tags:    

Similar News