अलवर, राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक थार गाड़ी के पलटने से चालक की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नदबई के पास उटरावा में लालदास बाबा मंदिर में प्रतिष्ठा कार्यक्रम था, जिसका निमंत्रण देने के लिए रविवार को शाम आठ लोग थार गाड़ी में रामगढ़ के नौगांवा के पास शेरपुर धाम जा रहे थे। रामगढ़ कस्बे के दिल्ली राजमार्ग पर भाव मंदिर के पास बने घुमाव पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी।
इससे चालक रजत जाट की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गये।