रोहित शर्मा से छीनी वनडे कप्तानी- कोहली संग खेलेंगे वनडे सीरीज

टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को अब वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है।

Update: 2025-10-04 09:46 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया द्वारा खेली जाने वाली तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए घोषित की गई टीम इंडिया में रोहित शर्मा एवं विराट कोहली को शामिल किया गया है, लेकिन रोहित शर्मा से वनडे श्रृंखला की कप्तानी छीन ली गई है।

शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाते हुए टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को वनडे मैचों की भी जिम्मेदारी सौंप दी है। पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को अब वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है।

इंग्लैंड दौरे से पूरी तरह बेदखल किए गए श्रेयस अय्यर को अचानक से उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं। रोहित और विराट ने अपना एक दिवसीय अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल 9 मार्च को हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया वहां पर तीन वनडे और पांच t20 मुकाबले खेलेगी। 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड़ में और तीसरा सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली वनडे टीम में शुभमन गिल कप्तान, रोहित शर्मा, विराट कोहली, वाइस कैप्टन श्रेयश अय्यर, अक्षर पटेल, विकेटकीपर केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरैल विकेट कीपर और यशस्वी जयसवाल को शामिल किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News