PM ने कहीं मन की बात-ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के गर्व..
प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपने भाव व्यक्त किए हैं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए वर्ष 2025 के उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि इससे देश को नया आत्मविश्वास मिला है।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत देशवासियों को इस समय संबोधित कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम के 129वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के बारामूला में जेहानपोरा में पुरातत्वविदों ने यहां के छोटे टीलों पर ध्यान दिया है, इसके बाद इन टीलों का वैज्ञानिक अध्ययन शुरू हुआ। ड्रोन और जमीन की मैपिंग किए जाने पर पता चला कि यह टीले प्राकृतिक नहीं है, बल्कि किसी पुरानी इमारत के अवशेष हैं। इसके बाद फ्रांस के एक म्यूजियम के आर्काइव में धुंधला सा चित्र मिला, जिसमें बौद्ध धर्म के स्तूप नजर आ रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि कश्मीर के जेहानपोरा का यह परिसर हमें इस बात की याद दिलाता है कि कश्मीर का अतीत क्या था और उसकी पहचान कितनी समृद्ध थी?
प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस साल ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया है। दुनिया ने देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करता है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपने भाव व्यक्त किए हैं। इस साल वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर भी देशवासियों में ऐसा ही जज्बा देखने को मिला है।