केजरीवाल का ऐलान किसी के साथ नहीं बिहार में अकेले लड़ेगी आप चुनाव

आम आदमी पार्टी के बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया।;

Update: 2025-07-03 12:27 GMT

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था, अब हमारा किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं रहा है। आम आदमी पार्टी बिहार में अकेले ही विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।

बृहस्पतिवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात के विसावदार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हमने कांग्रेस से अलग तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

उन्होंने कहा है कि इस जीत से जनता का सीधा संदेश है कि अब आम आदमी पार्टी ही भाजपा का एक विकल्प है, आगे भी गुजरात में चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।

उन्होंने राजधानी दिल्ली में हुए आम आदमी पार्टी की हार पर कहा कि ऊपर नीचे होता रहेगा, पंजाब में हमारी दोबारा सरकार बनेगी।

इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया।Full View

Tags:    

Similar News