सुप्रीमकोर्ट पहुंची बहन बोली- अतीक अशरफ की हत्या में सरकार का हाथ

आयशा ने अपने भतीजे असद के एनकाउंटर को भी संदिग्ध बताते हुए इसकी भी जांच कराने की मांग कही है।

Update: 2023-06-27 07:44 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट पहुंची माफिया अतीक अहमद और अशरफ की बहन ने अपने भाइयों की हत्या में उत्तर प्रदेश सरकार का हाथ होना बताया है और याचिका दायर करते हुए पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने की मांग उठाई है। आयशा ने अपने भतीजे असद के एनकाउंटर को भी संदिग्ध बताते हुए इसकी भी जांच कराने की मांग कही है।


प्रयागराज में पुलिस हिरासत के दौरान सरेआम गोलियों से भूने गए माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में उनकी बहन आयशा नूरी ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अदालत में याचिका दायर की है।

अतीक अशरफ की बहन आयशा नूरी ने आरोप लगाया है कि उसके भाइयों की हत्या में प्रदेश सरकार का हाथ है। इस मामले की जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश या स्वतंत्र एजेंसी की अध्यक्षता में कराने की डिमांड करते हुए आयशा नूरी ने अपने भतीजे एवं माफिया डॉन के बेटे असद की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की जांच की मांग भी उठाई है।Full View

Tags:    

Similar News