530 दिन बाद सिसोदिया हुए आजाद- मनीष को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
17 महीने बाद अब मनीष सिसोदिया जेल से निकलकर बाहर आएंगे।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया के लिए शुक्रवार का दिन राहत बनकर आया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आखिरकार शराब घोटाला मामले में जमानत मिल ही गई है। 17 महीने बाद अब मनीष सिसोदिया जेल से निकलकर बाहर आएंगे।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी गई है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय एवं सीबीआई मामले में जमानत दी गई है।
17 महीने यानी 530 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से आजादी पाने वाले मनीष सिसोदिया अब तिहाड़ जेल से निकलकर बाहर आएंगे।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल में हो रही देरी की वजह से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को यह राहत प्रदान की है ।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया को पिछले साल की 26 फरवरी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था, उसी समय से मनीष सिसोदिया राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे।