सबरीमाला गोल्ड प्लाटिंग मामला- हाईकोर्ट ने बनाई विशेष जांच टीम

इस जांच की निगरानी क्राइम ब्रांच के एडीजीपी एच वेंकटेश करेंगे।

Update: 2025-10-06 09:36 GMT

कोच्चि। हाईकोर्ट ने सबरी माला मंदिर के गोल्ड प्लाटिंग मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। क्राइम ब्रांच के एडीजीपी की निगरानी में गठित की गई टीम में तीन इंस्पेक्टर तथा तीन साइबर विशेषज्ञ भी शामिल किए गए हैं।

सोमवार को केरल हाई कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के गोल्ड प्लेटिंग मामले में विशेष जांच टीम गठित की है। इस जांच की निगरानी क्राइम ब्रांच के एडीजीपी एच वेंकटेश करेंगे। जबकि सतर्कता एसपी रह चुके एस शशिधरन जांच का नेतृत्व करेंगे। विशेष टीम में तीन इंस्पेक्टर तथा साइबर विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं।

गठित की गई टीम को हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जांच पूरी तरह से गोपनीय रखी जानी चाहिए और इससे जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाए।Full View

Tags:    

Similar News