स्कूल के मैदान पर बंद नहीं होगी रामलीला- हाईकोर्ट के आदेश पर शीर्ष...
स्कूल के खेल के मैदानों का उपयोग केवल स्टूडेंट के हित में ही किया जा सके।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्कूल के मैदान पर चल रही रामलीला बंद नहीं होगी। देश की शीर्ष अदालत ने कहा है कि त्यौहार की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी है, इसलिए रामलीला कार्यक्रम जारी रहेगा।
बृहस्पतिवार को देश की शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर ब्रेक लगा दिया है जिसमें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक स्कूल के मैदान पर चल रही रामलीला पर रोक लगाने को कहा गया था।
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि त्यौहार की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी है, इसलिए रामलीला का आयोजन अनवरत रूप से जारी रहेगा।
हालांकि देश की शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में इस बात की शर्त भी रखी है कि रामलीला के आयोजन से स्टूडेंट को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि वह जिला प्रशासन से कहे कि वह इस प्रकार के आयोजनों के लिए कोई वैकल्पिक स्थान निर्धारित करें, ताकि स्कूल के खेल के मैदानों का उपयोग केवल स्टूडेंट के हित में ही किया जा सके।