राज्यसभा सांसद ने जीता बार एसोसिएशन का चुनाव- अब कपिल बने अध्यक्ष
उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी वोटो के अंतर से हराया है।
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का इलेक्शन जीतने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को भारी वोटो के अंतर से हराया है।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव जीतकर अध्यक्ष बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद का इलेक्शन लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को 1066 वोट हासिल हुए हैं। जबकि रनर अप रहे उनके प्रतिद्वंदी वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को 689 वोट हासिल हुए हैं।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल इससे पहले भी वर्ष 2001- 02 की कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।