महिला पुलिस भी चली पुरुषों की राह- किया पहला एनकाउंटर- हिस्ट्रीशीटर..

जवाबी कार्यवाही में महिला पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और उसे अरेस्ट कर लिया।

Update: 2025-09-23 10:57 GMT

गाजियाबाद। कमिश्नरेट की महिला पुलिस भी अब पुरुषों की राह पर चल निकली है, नवरात्र के पहले दिन महिला पुलिस टीम द्वारा किया गया एक बदमाश का एनकाउंटर चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाश ने जब गोली चलाई तो जवाबी कार्यवाही में महिला पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और उसे अरेस्ट कर लिया।

कमिश्नरेट की महिला पुलिस ने नवरात्र के पहले दिन महानगर के विजयनगर थाने के चर्चित हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर कर गाजियाबाद में अपना नाम रोशन कर लिया है।


मंगलवार को महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी ने बताया है कि वह सोमवार की रात तकरीबन 1:30 बजे जब लोहिया नगर के पास चेकिंग कर रही थी तो इसी दौरान स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति मेरठ की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।

उनके साथ मौजूद दो महिला दरोगाओं तथा दो महिला ऐड कांस्टेबल ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने अपनी स्कूटी नहीं रोकी और पीछे की तरफ मोड़कर मौके से भागने लगा।

पुलिस ने जब स्कूटी का पीछा किया तो हड़बड़ाहट में मोड पर स्कूटी फिसल गई, जिसके चलते उस पर सवार व्यक्ति तमंचे से महिला पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। ऐसे में महिला दरोगा और महिला कांस्टेबलों ने घेराबंदी कर जब जवाबी फायरिंग की तो इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

गिरफ्त में आने के बाद महिला पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए बदमाश ने कहा कि अब कभी गलत काम नहीं करूंगा और पुलिस पर गोली नहीं चलाऊंगा।

बदमाश की पहचान जितेंद्र पुत्र नंदकिशोर निवासी सेक्टर 9 थाना विजयनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। स्कूटी सवार के कब्जे से असलाह, चोरी के टैबलेट और मोबाइल बरामद किया गया है। घायल हुए हिस्ट्रीशीटर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News