नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद- एक घायल

मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर रखा है।

Update: 2025-09-04 06:10 GMT

रायपुर। पलामू जनपद के केदल के जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं। घायल हुए एक अन्य पुलिसकर्मी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर रखा है।

झारखंड के पलामू जनपद के केदल के जंगल में बुधवार की देर रात पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के साथ हो गई। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं, जिनकी पहचान संतन मेहता और सुनील राम के रूप में की गई है। इस मुठभेड़ में घायल हुए एक अन्य पुलिसकर्मी रोहित कुमार को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह एनकाउंटर उस समय हुआ जब पुलिस को केदल जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना मिली थी जो किसी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे।

मुखबिर से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विशेष अभियान शुरू करते हुए नक्सलियों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी, जैसे ही नक्सलियों को पुलिस की मौजूदगी का पता चला तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई। इस दौरान नक्सलियों की गोलियों की चपेट में आकर संतन मेहता और सुनील राम शहीद हो गए, जबकि रोहित कुमार गोली लगने से घायल हुए हैं।Full View

Similar News