मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार- एक बदमाश को पैर में लगी गोली
इसी दौरान बाइक पर आते हुए दिखाई दिए दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों लुटेरों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से सोने के कुंडल और अंगूठी लूट ली थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने 22 अगस्त को मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला के साथ अंजाम दी गई सोने के कुंडल और अंगूठी लूटने की घटना में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
बुढाना कोतवाली क्षेत्र के मंदवाड़ा रोड पर अंजाम दी गई लूट की घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना बुढ़ाना प्रभारी ने पुलिस की विशेष टीम गठित की थी।
बृहस्पतिवार की देर रात मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मंदवाड़ा रोड पर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इसी दौरान बाइक पर आते हुए दिखाई दिए दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे।
पुलिस ने पीछा कर जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो एक गोली नौशाद के पैर में लग गई, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने इस दौरान नौशाद के साथी बदमाश वाजिद को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
घायल हुए नौशाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में दोनों लुटेरों ने महिला से लूट की वारदात अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने नौशाद के कब्जे से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस तथा एक बाइक बरामद हुई है जो छानबीन में चोरी की निकली है। महिला से हुई लूट में इसी बाइक का इस्तेमाल किया गया था।