दो मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, दो स्कूटी व दो मोबाइल जब्त

गिरफ्तारी के साथ चार मामलों का खुलासा हुआ है।

Update: 2025-09-13 10:37 GMT

नई दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी ज़िले की लाजपत नगर पुलिस ने मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के साथ चार मामलों का खुलासा हुआ है।

उपायुक्त दक्षिण-पूर्व हेमंत तिवारी ने शनिवार को बताया कि छह सितंबर को केरोन होटल के पास स्नैचिंग की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता सचिन कोकटे ने पुलिस को बताया कि एयरपोर्ट जाने के लिए कैब का इंतज़ार करते समय दो युवक स्कूटी पर आए और उसका मोबाइल छीनकर मूूलचंद की ओर फरार हो गए। इस पर थाना लाजपत नगर में मामला दर्ज किया गया।

वारदात की गंभीरता देखते हुए एसएचओ लाजपत नगर इंस्पेक्टर निर्भय कुमार की देखरेख में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने आसपास के 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की। 11 सितम्बर को आरोपी नितेश उर्फ राहुल (22) को ओखला से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर उसका साथी धीरज (20) भी दबोचा गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बेरोजगार हैं और जल्द पैसा कमाने के लिए वारदातें करने लगे। नितेश पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रहा है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।

Tags:    

Similar News