मुठभेड़ में मुकाबला करते 3 ट्रांसफार्मर चोरों को लगी पुलिस की गोली

लंगड़े हुए तीनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-10-25 04:50 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अंतर राज्य ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। लंगड़े हुए तीनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस को इलाके में सूचना मिली थी कि कैंटर में सवार होकर ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह इलाके में कोई बड़ी वारदात देने की फिराक में है।

थाना प्रभारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस की टीम ट्रांसफार्मर चोर गिरोह की तलाश में जुट गई। मीरपुर पुलिस चौकी पर जब बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी तेज रफ्तार कैंटर बेरिकेड के तोड़ते हुए आगे बढ़ गया।


मीरापुर चौकी प्रभारी ने वायरलेस सेट के जरिए तत्काल थाना क्षेत्र की सभी चौकियों को जानकारी दे दी। स्वामी हॉस्पिटल के पास पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में ट्रांसफार्मर चोरों का केंटर सड़क किनारे फंस गया, पुलिस के पहुंचने पर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जब जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो तीन बदमाश घायल हो गए।

पुलिस ने मौके से चोरी के कैंटर को बरामद करने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर चोरी के उपकरण और औजार बरामद किए हैं। कैंटर के भीतर से भारी मात्रा में तांबा भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरोह के कुछ बदमाश अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ बुढ़ाना योगेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है, पुलिस ने लंगड़े हुए तीनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।Full View

Tags:    

Similar News