कप्तान ने तबादला एक्सप्रेस चलाकर थानेदारों के कार्य क्षेत्र बदले
वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र मलिक को अब नांगल थाने का इंचार्ज बनाया गया है।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत कई थानेदारों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल करते हुए उन्हें इधर से उधर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत शुक्रवार की देर रात थाना इचांर्जो के कार्य क्षेत्र में फेर बदल कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक बिजनौर थाने में तैनात वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र मलिक को अब नांगल थाने का इंचार्ज बनाया गया है।
बढ़ापुर थाने के मौजूदा थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार का यहां से तबादला कर पुलिस अधीक्षक ने अब उन्हें धामपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। धामपुर थाने के मौजूदा इंचार्ज राजेश कुमार का गैर जनपद स्थानांतरण होने की वजह से पुलिस अधीक्षक ने उन्हें रिलीव कर दिया है।
चांदपुर थाने में क्राइम इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सर्वेंद्र कुमार शर्मा की नियुक्ति अब बढ़ापुर थाने पर इंचार्ज के रूप में की गई है। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा अमर सिंह राठौड़ को थाना कोतवाली शहर बिजनौर का वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर बनाया गया है।
इसी प्रकार पुलिस लाइन से दरोगा पवन कुमार शर्मा को किरतपुर थाने भेजकर उन्हें वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।