इस नामी गिरामी स्कूल को मिली बम से उडाने की धमकी- पुलिस जांच में जुटी

राजधानी दिल्ली के डीपीएस स्कूल को मिली बम से उडाने की धमकी;

Update: 2025-08-18 04:10 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की कई बार धमकियां मिल चुकी है। आज भी डीपीएस पब्लिक स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। पुलिस टीम धमकी के बाद स्कूल के कैंपस को खाली करा कर जांच में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को पिछले दिनों से लगातार बम से उडाने की धमकी मिलती रही है। हालांकि बम से उडाने की धमकी के बाद पुलिस टीम को कोई भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई थी।

बताया जाता है कि आज भी ईमेल के माध्यम से राजधानी दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उडाने की धमकी दी गई। धमकी के बाद स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया था है तथा समाचार लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम स्कूल कैंपस में संदिग्ध वस्तुओं की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु पुलिस टीम को नहीं मिली है।

Tags:    

Similar News