चोरी के मुकदमों का खुलासा- 6 अरेस्ट, माल किया गया बरामद

9,000/- रुपये नगद, चोरी किया गया केबल, तांबे का तार तथा अन्य सामान बरामद किए।;

Update: 2025-07-05 15:48 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना भोपा पुलिस द्वारा ट्यूबवैल से तार व विद्युत उपकरण तथा घरों से सामान चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 06 चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 9,000/- रुपये नगद, चोरी किया गया केबल, तांबे का तार तथा अन्य सामान बरामद किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में थाना भोपा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरी की घटना कारित करने वाले चोर अभियुक्तगण युसुफपुर रजवाहा पुलिया पर इक्ठठा हुएं हैं। सूचना पर थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची वहां पर 06 संदिग्ध लोग खडे थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा एकबारगी दबिश देकर अभियुक्तगण को भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 9,000/- रुपये नगद, ट्यूबवैल से चोरी किया गया केबल, तांबे का तार, इन्वर्टर तथा अन्य सामान आदि बरामद किया गया। अभियुक्तगण से उक्त सामान के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह सामान जनपद मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र भोपा, ककरौली, बुढ़ाना व भौराकलां में ट्यूबवैल व घरों से चोरी किया गया है। हम लोग कोल्हू पर काम करते हैं, इन दिनों कोल्हू बन्द हो जाने कारण हम गिरोह बनाकर चोरी करने का कार्य करते हैं तथा चोरी किये सामान को बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं। आज हम इस सामान को बेचने तथा अन्य किसी चोरी की घटना के इरादे से आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया।

Tags:    

Similar News