गिरी लूट की घटनाओं की गाज- हटाया थानेदार- कई अन्य भी इधर से उधर

कई अन्य थाना प्रभारी भी विभाग में फेर बदल करते हुए इधर से उधर भेजे गए हैं।

Update: 2025-09-28 05:14 GMT

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक ने मंडावर थाना क्षेत्र में हुई लूट की दो घटनाओं का संज्ञान लेते हुए थानेदार को हटा दिया है। कई अन्य थाना प्रभारी भी विभाग में फेर बदल करते हुए इधर से उधर भेजे गए हैं।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने शनिवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए जनपद के कई थाना अध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है।

शनिवार को मंडावर थाना क्षेत्र में लगातार हुई लूट की दो घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक ने थानेदार पवन कुमार शर्मा को वहां से हटाते हुए अफजलगढ़ के थाना अध्यक्ष सुमित राठी को अब मंडावर थाने की कमान सौंपी है।

इनके अलावा महिला थाने की प्रभारी पुष्पा देवी को यहां से हटाकर उन्हें अब किरतपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। शेरकोट थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह को मंडावली थाने के प्रभावी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मंडावली के मौजूदा थाना अध्यक्ष राम प्रताप सिंह को यहां से हटाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अब उन्हें अफजलगढ़ भेजा गया है, पुलिस लाइन में तैनात सविता कापड़ी की नियुक्ति चांदपुर महिला थाना अध्यक्ष के पद पर की गई है।

Tags:    

Similar News