रिश्ते के भांजे ने मौसी का कर डाला क़त्ल-पुलिस के साथ हुई मुठभेड़- फिर
रिश्ते के भांजे बंटी ने मौसी बबीता की कर दी हत्या
मुजफ्फरनगर। रिश्ते के भांजे बंटी ने अपनी मौसी की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। देर रात बंटी और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है जिसमें बंटी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है।
गौरतलब है कि देर रात मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के शहाबुद्दीनपुर में एक महिला बबीता की उसके घर में ही हत्या हो गई थी। घटना की सूचना के बाद का सिटी राजू कुमार साव और शहर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी। देर रात मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया था और उन्होंने पुलिस को इस हत्याकांड के खुलासे के लिए दिशा निर्देश भी दिए थे।
बताया जाता है कि देर रात मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस महिला की हत्या उसके रिश्ते के भांजे बंटी ने की है। इसके बाद पुलिस और बंटी के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बंटी को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल अवस्था में पुलिस हिरासत में लिए गए बंटी का कहना है कि उसकी रिश्ते की मौसी घर में अकेली थी। जब वह अचानक से उसके घर में पहुंच गया तो वह डर गई थी ।वह शोर ना मचा दे इसीलिए उसने बबीता की हत्या कर दी थी।