7 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली

7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले युवक को मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-06-27 15:11 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले युवक को मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत छेड़छाड़ और रेप करने के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने की वजह से घायल हुए आरोपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस को दी, जिस पर बुढ़ाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस टीम जब आरोपी राजू को पकड़ने पहुंची तो उसने भागने की कोशिश की। इस दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को पुलिस हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी, बुढ़ाना ने कहा है कि "मासूमों के साथ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"

Tags:    

Similar News