बीट पुलिसिंग में लापरवाही पर SSP का एक्शन- दो पुलिस कर्मी सस्पेंड

हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और कांस्टेबल मोहित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

Update: 2025-09-25 09:45 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की ओर से लापरवाही को लेकर की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत अपने बीट क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों का सत्यापन नहीं करने वाले दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की ओर से लापरवाही को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थाना नानौता पर तैनात पर हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और कांस्टेबल मोहित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोप है कि निलंबित किए गए दोनों पुलिस कर्मियों ने अपने बीट क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों का सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस विभाग के बीट सिस्टम पुलिसिंग का मुख्य काम अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखना और उनकी नियमित रूप से जांच करना है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पता चला था कि दोनों पुलिस कर्मियों ने ना तो अपने क्षेत्र के शातिर नकबजन और लुटेरों का सत्यापन किया और ना ही बीट सूचना दर्ज की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिस कर्मियों की इस कारगुजारी को गंभीर लापरवाही होना मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

Tags:    

Similar News