SSP ने अचानक किया कई थानों का निरीक्षण- दिए दिशा निर्देश

कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया।;

Update: 2025-05-22 07:54 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस व्यवस्था को गतिशील बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण कर मिली कमियों को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अचानक से बीती रात जनपद के भोपा, ककरौली, मीरापुर और रामराज का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान एसएसपी ने थाना दफ्तर, मालखाना, बंदीगृह संतरी पहरा, भोजनालय, कंप्यूटर कक्ष और शस्त्रागार आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।


औचक निरीक्षण करने पहुंचे SSP ने इस त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही करने के सम्बन्धित को निर्देशित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर उन पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानों पर विवेचकों के साथ गोष्ठी का भी आयोजन किया गया तथा सभी को लम्बित विवेचनाओं का निष्पक्ष, त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने सम्बन्धी तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रताल पहुंचकर वहां स्थित स्नान घाट, घाट पर जलस्तर तथा अन्य व्यवस्थाओं का आदि की भी निरीक्षण किया तथा वहां पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के सम्बन्ध में तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ.रविशंकर, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News