एसएसपी ने सीओ दफ्तरों का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्था और.....
नई मण्ड़ी रूपाली राव सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा आज अचानक से पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर और नई मंडी का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने दफ्तरों के रजिस्टर एवं अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय में रजिस्टर व अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को रजिस्टर व अभिलेखों में प्रविष्टियां पूर्ण रखने तथा उनके बेहतर रखरखाव करने हेतु निर्देशित किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान आईजीआरएस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करें तथा आवेदक से वार्ता अवश्य करें।
इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दफ्तरों में उपस्थित
उपस्थित सभी कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्य़ाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी नई मण्ड़ी रूपाली राव सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।