पुलिस लाइन में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ-अब पुलिसकर्मी दिखायेंगे जौहर

कर्मचारीगण तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडी उपस्थित रहे।

Update: 2025-09-27 10:41 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मेरठ जोन की 26वीं अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का पुलिस लाइन के मैदान पर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में भाग ले रही मेरठ जोन के 9 जनपदों की टीमों के खिलाड़ी अब अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर के परेड ग्राउंड पर मेरठ जोन मेरठ की 26वीं अंतर जनपद राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन शूटिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स एवं अलार्म एफिशिएंसी रेस, एयर पिस्टल तथा एयर राइफल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में मेरठ जोन के 09 जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग ले रही मेरठ जोन के सभी जनपदों की टीमों द्वारा सलामी मंच से गुजरते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद सभी खिलाड़ियों को खेल-भावना व खेल नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई तथा खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंंडी दिखाकर एलार्म एफीसियेन्सी रेस स्पर्था का शुभारम्भ किया गया।

प्रतिय़ोगिता की शेष स्पर्थाओं का आयोजन जानसठ रोड स्थित फायरिंग रेंज पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सिद्धार्थ मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडी उपस्थित रहे।

रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित एलार्म एफीसियेन्सी रेस स्पर्था में 8 टीमों प्रतिभाग कर रही हैं। जनपद मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा इस स्पर्धा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7.40 मिनट के समय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा जनपद हापुड की टीम द्वारा 9.40 मिनट के समय के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। साथ ही जनपद मेरठ की टीम ने स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।Full View

Tags:    

Similar News