SP सिटी ने लंबाई चौड़ाई कम कराकर DJ कांवड़ों की जिले में कराई एंट्री
शांति अनुशासन एवं नियमों का पालन करते हुए पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्था के अंतर्गत एसपी सिटी ने उत्तराखंड बॉर्डर पर डीजे कांवड़ की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई मानक के अनुरूप कराते हुए उनकी जिले में एंट्री कराई।
रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुरकाजी थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बॉर्डर पर मुजफ्फरनगर में प्रवेश करने वाले डीजे वाहनों के संचालकों से वार्ता कर उन्हें शासन द्वारा डीजे की ऊंचाई व चौड़ाई के संबंध में जारी किए गए मानक एवं दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और उनकी गाड़ियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसपी सिटी में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त कराने के लिए ओवरसाइज डीजे वाहनों को मानकों के अनुसार उनकी ऊंचाई 10 फीट तथा चौड़ाई 10 12 फीट कराकर उनकी मुजफ्फरनगर सीमा में एंट्री कराई।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इसी के साथ सभी डीजे संचालकों से वार्ता कर उन्हें निर्देश दिए कि डीजे का ध्वनि स्तर शासन द्वारा निर्धारित 75 डेसीबल पर ही रखा जाए, जिससे धार्मिक श्रद्धा और कानून व्यवस्था के बीच संतुलन बनाकर रखा जा सके।
एसपी सिटी ने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित डीजे वाहन और संचालक के खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी।
एसपी सिटी ने अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है, इसलिए कांवड़ यात्रा के दौरान शांति अनुशासन एवं नियमों का पालन करते हुए पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।