इधर रॉबिन ने की लूट की वारदात उधर 5 घंटे में ही पुलिस ने कर दिया लंगड़ा
बुढाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले रॉबिन को 5 घंटे के अंदर मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को बुढाना पुलिस ने घटना के 5 घंटे बाद ही एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है ।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस बदमाशों पर लगातार हल्ला बोल रही है। बताया जाता है कि 26 अगस्त 2025 को जौला गांव के रहने वाले मुकम्मल पुत्र शाहिद अपने साथी हामिद पुत्र साजिद के साथ कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह गांव कुरथल के पास पहुंचा तब तीन अज्ञात लुटेरों ने उसके व उसके साथी हामिद के साथ मारपीट करते हुए उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 2000 रूपये छीन लिए हैं ।
घटना की सूचना जैसे ही बुढ़ाना थाने के इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र को मिली तो उन्होंने तत्काल इस घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन कर दिया। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने इस पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, मोहित कुमार ,शुभम कुमार , अभिषेक सिंह, आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, मनोज कुमार, कांस्टेबल दिलीप कुमार, राजवीर सिंह, विकेश कुमार को शामिल किया।
बताया जाता है कि पुलिस ने पुलिस टीम ने मात्र 5 घंटे के अंदर ही इस लूट की वारदात को अंजाम देने वालों में से एक रॉबिन पुत्र उदयपाल निवासी कुरथल थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को परसोली नहर पटरी के पास से मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने रॉबिन के कब्जे से लूटी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 को बोर बरामद किया है। बुढाना पुलिस द्वारा लूट की सनसनीखेज वारदात को 5 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए एक लुटेरे रॉबिन को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार करने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।