डकैती की योजना विफल-2 इनामी के साथ 5 शातिर मुठभेड़ में गिरफ्तार

जिनके कब्जे से अवैध हथियारों के अलावा दो रास भैंस और घटना में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां बरामद की गई है।;

Update: 2025-07-09 08:32 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना भौंरा कलां पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने डकैती की योजना को विफल करते हुए 25000 के दो इनामी समेत मुठभेड़ में घायल हुए चार बदमाशों सहित पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध हथियारों के अलावा दो रास भैंस और घटना में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां बरामद की गई है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि जनपद की थाना भौंरा कलां पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम उनके निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कुरावा रोड पर कटार सिंह की मूर्ति के पास चैकिंग कर रही थी। उन्होंने बताया है कि इसी दौरान मुखबीर के जरिए जानकारी प्राप्त हुई कि थाना भौंरा कलां का वांछित बदमाश वकील पुत्र हाजी नसीर मोहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली अपने कुछ साथियों के साथ कुरावा रोड पर स्थित बिजेंद्र पुत्र राम दिया की ट्यूबवेल पर डकैती की योजना बना रहा है।


उन्होंने बताया है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना भौंरा कलां के थाना अध्यक्ष पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर आकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर मनमोहन कुलश्रेष्ठ, सब इंस्पेक्टर शिवम शर्मा, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल मोहित के अलावा एसओजी इंस्पेक्टर अखिल कुमार, एसओजी इंस्पेक्टर अजय गौड़, एसओजी इंस्पेक्टर मोहित चौधरी, एसओजी इंस्पेक्टर संजय सोलंकी, एसओजी हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह, एसओजी हेड कांस्टेबल ब्रह्म प्रकाश, एसओजी हेड कांस्टेबल गुरनाम, एसओजी हेड कांस्टेबल तरुण पाल, एसओजी हेड कांस्टेबल विक्रांत, एसओजी हेड कांस्टेबल कपिल, एसओजी हेड कांस्टेबल पिंटू, एसओजी हेड कांस्टेबल नितिन मलिक, एसओजी हेड कांस्टेबल जितेंद्र त्यागी, एसओजी हेड कांस्टेबल सचिन अत्री तथा एसओजी कांस्टेबल रवि कुमार तुरंत मौके पर पहुंच गए और बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ली।


उन्होंने बताया है कि जैसे ही वहां पर मौजूद बदमाशों ने खुद को पुलिस के चंगुल में फंसे देखा तो वह जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों को फायरिंग कर आत्म समर्पण करने को कहा, किंतु बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वह पुलिस पर लगातार फायरिंग करते रहे।

इस पर पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो ₹25000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर वकील उर्फ काला पुत्र हाजी नासिर निवासी मोहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली हाल निवासी बिलासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर समेत चार बदमाश घायल हों गये। पुलिस ने एक अन्य बदमाश को कंबाइन के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया है कि पुलिस को पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के पांच तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, पांच मिस कारतूस, चार खोखा कारतूस, टाटा पिकअप, ईऑन कार तथा दो रास भैंस बरामद हुई है।

उन्होंने बताया है कि पकड़े गए घायल बदमाशों ने अपने नाम शाहबाज पुत्र बाबू निवासी गांव जसौला थाना खतौली हाल निवासी शराफत कॉलोनी थाना खतौली, दत्तू उर्फ रिजजु उर्फ रिजवान पुत्र अमीरुद्दीन उर्फ काला निवासी एक मीनार मस्जिद समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ तथा सुहेल पुत्र नसीमुद्दीन निवासी इस्लामनगर थाना खतौली मुजफ्फरनगर तथा गुलफाम पुत्र इरशाद निवासी कुटेसरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर होना बताएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने दो वांछित बदमाशों समेत चार बदमाशों को घायल कर कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार का ऐलान किया हैFull View

Similar News