सर्राफ से लूट-मुठभेड एक और लुटेरा लगा हाथ-मुकाबला करते लगी गोली
पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने सर्राफा कारोबारी दादा पोते से हुई लूट की घटना में फरार चल रहे₹20000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। घायल हुए बदमाश के कब्जे से सर्राफ से लुटे गये चांदी के आभूषण और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उप निरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह तथा थाना प्रभारी बुढ़ाना सुभाष अत्री के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर छविकांत, सब इंस्पेक्टर आशीष, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अमरदीप, हेड कांस्टेबल संजय कुमार तथा हेड कांस्टेबल गजेंद्र की टीम ने 14 सितंबर को नेमचंद वर्मा निवासी कस्बा बुढ़ाना से हुई सोने चांदी की लूट के सिलसिले में ₹20000 के इनामी एक और बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है।
रविवार को बदमाश के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना बुढ़ाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सर्राफा व्यवसाई से लूट के मामले में वांछित लुटेरा विज्ञाना जाने वाले रास्ते पर पापुलर के बाग के पास किसी के इन्तजार में खडा हुआ हैं और यदि जल्दी की जाये तो वह पकडा जा सकता हैं,?
सूचना पर विश्वास करते हुए थाना बुढ़ाना पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर उक्त लुटेरे की घेराबन्दी की गई। पुलिस टीम को देखते ही लुटेरा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुआ ईख के खेत में घुस गया। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची।
पुलिस टीम द्वारा चारों तरफ से बदमाश की घेराबन्दी करते उसे आत्मसर्मपण हेतु चेतावनी दी गई, लेकिन बदमाश पुलिस टीम पर रूक-रूक कर फायर करता रहा।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जबावी फायरिंग की गई, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
घायल कर गिरफ्तार किए गए 25 वर्षीय लुटेरे सादाब पुत्र महफूज निवासी ग्राम मंदवाडा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर के कब्जे से सर्राफ से लूटे गये सफेद धातू के आभूषण तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया हैं।
लुटेरे की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
घायल कर गिरफ्तार किया गया लुटेरा थाना बुढ़ाना पर वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 20,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।