पुलिस ने गौकश को मुठभेड़ में दबोचा, तमंचा व बाइक बरामद

मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी साबिर गोली लगने से घायल, कई गंभीर मुकदमों में था वांछित

Update: 2025-10-17 03:52 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह, एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी राकेश सिंह के नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस ने गुरुवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने नंगला भनवाड़ा तिराहा के पास चेकिंग के दौरान एक शातिर गौकश साबिर पुत्र फत्ता निवासी ग्राम नंगला, थाना रतनपुरी को मुठभेड़ के बाद घायल हालत में गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि थाना रतनपुरी पुलिस 16 अक्टूबर की रात नंगला भनवाड़ा तिराहा भट्टे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पैशन प्रो बाइक (बिना नंबर प्लेट) पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह युवक बाइक मोड़कर भनवाड़ा जंगल की ओर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया, तेज रफ्तार के कारण बाइक फिसलकर गिर गई। तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, लेकिन पुलिस बाल-बाल बच गई।


आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश साबिर को गोली लग गई और वह घायल हो गया।

गिरफ्तार आरोपी साबिर पुत्र फत्ता, थाना रतनपुरी क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, गैंगस्टर, गौकशी और डकैती जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, एसएसआई जबर सिंह, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, शैलेन्द्र सिंह , कांस्टेबल नवीन और गजेन्द्र मावी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News