पत्नी को जिंदा जलाकर हत्या करने वाले विपिन का पुलिस ने किया एनकाउंटर
चर्चित निक्की हत्याकांड में पुलिस ने पति विपिन के पैर में मारी गोली;
गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की मर्डर मामले में पुलिस ने उसके पति विपिन को एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर निक्की हत्याकांड सुर्खियां बटोर रहा था।
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना इलाके के रूपवास गांव की रहने वाली निक्की पुत्री भिखारी सिंह की शादी जिले के कासना थाना इलाके के सिरसा निवासी विपिन के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि निक्की की बहन कंचन की शादी भी इसी परिवार में विपिन के भाई रोहित भाटी के साथ हुई थी। 21 अगस्त को निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। निक्की की बहन और उसी घर की बड़ी बहू कंचन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि निक्की के पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर तथा अपने पति और निक्की के जीजा रोहित भाटी पर निक्की को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उपरोक्त लोगों ने साजिश के तहत निक्की की आग लगाकर हत्या कर दी है।
उनका कहना है कि पहले शादी में दहेज के रूप में स्कॉर्पियो दी गई थी फिर ससुराल वाले द्वारा बुलेट की मांग की गई, वह भी दे दी गई लेकिन उसके बाद भी ससुराल वालों ने निक्की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और अंत में उसकी आग लगाकर हत्या कर दी है । बताया जाता है कि इस घटना का एक चश्मदीद निक्की का 6 साल का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि उसने कहा है कि उसके पिता ने लाइटर से मम्मी को आग लगाई थी।
ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड में अब कासना कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जाता है कि जब पुलिस विपिन को पुलिस कस्टडी में लेकर जा रही थी तब उसने भागने की कोशिश की जिस कारण पुलिस को गोली चलानी पड़ी। अब कासना पुलिस ने पति विपिन को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।