पुलिस ने गैंगस्टर नईम को खदेड़कर किया जिले से बाहर- ढोल ढपाडो..

पुलिस ढोल ढपाड़ों के साथ गैंगस्टर को जिले से बाहर खदेडकर आई है ।

Update: 2025-09-07 06:13 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत तितावी थाना क्षेत्र के गांव बघरा के रहने वाले गैंगस्टर को जिला बदर कर दिया गया है। पुलिस ढोल ढपाड़ों के साथ गैंगस्टर को जिले से बाहर खदेडकर आई है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद की थाना तितावी पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थाना क्षेत्र के गांव बघरा के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर नईम उर्फ पप्पू को जिला बदर कर दिया गया है।


शनिवार की देर रात जिला बदर की कार्यवाही करने वाली तितावी थाना पुलिस ढोल ढपाड़ों के साथ थाना प्रभारी के नेतृत्व में घर से हिरासत में लिए गए गैंगस्टर नईम को गांव की मुख्य सड़कों से होते हुए मुनादी करा कर जिले से बाहर खदेडकर कर आई है।

मुनादी में ऐलान किया गया है कि जिला बदर किया गया गैंगस्टर नहीं अगर जिले की सीमा में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा से बाहर छोड़े गए गैंगस्टर नईम को वार्निंग देते हुए कहा है कहा गया है कि वह जनपद में अब वापस लौटकर नहीं आए।

Tags:    

Similar News