मंदिरों में चोरी करने वाले इतने चोर पुलिस ने किये गिरफ्तार
थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र के छह मंदिरों से चोरी करना स्वीकार किया है।
दुर्ग, दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने छह मंदिरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल एवं लोहे का रॉड बरामद किया गया है। उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 331(4), 305(1), 3(5) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 314/2025 धारा 331(4), 305(1), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति जेल तिराहा देवांगन होटल के पास चोरी की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया। आरोपियों की पहचान आदर्श द्विवेदी (19 वर्ष) निवासी कादम्बरी नगर एवं पवन साहू (18 वर्ष) निवासी कादम्बरी नगर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र के छह मंदिरों से चोरी करना स्वीकार किया है।