ASP के हुए तबादले - इंदु सिद्धार्थ बनी मुजफ्फरनगर की SP क्राइम

जनपद मुजफ्फरनगर की अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम होगी।;

Update: 2025-05-22 04:47 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। पीपीएस अधिकारी इंदु सिद्धार्थ अब जनपद मुजफ्फरनगर की अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम होगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ पुलिस विभाग को गतिशील बनाए रखने के तहत अब पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।


उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक अंबेडकर नगर पश्चिम के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे जो जनपद मुजफ्फरनगर में अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम पद के लिए स्थानांतरणाधीन थे, उन्हें अब अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नियुक्त किया गया है।

पीपीएस योगेश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के पद से तबादला कर कानपुर नगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मेरठ के पद पर नियुक्त पीपीएस इंदु सिद्धार्थ को अब जनपद मुजफ्फरनगर में अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम बनाकर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News