शिकायतों के निस्तारण में मुजफ्फरनगर पुलिस रही अव्वल- मिला पहला...
भविष्य में और भी अधिक बेहतर कार्य शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में अव्वल रहते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाब रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जनता की समस्याओं के त्वरित समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ संतुष्टि पूर्ण निस्तारण एवं समाधान के लिए आइजीआरएस प्रणाली संचालित है।
जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रत्येक थाने द्वारा समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निष्पक्ष समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जा रहा है।
शुक्रवार को समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली आइजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर शासन की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक मुजफ्फरनगर पुलिस को इस मामले में राज्य भर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इसके लिए खुशी जताते हुए सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में और भी अधिक बेहतर कार्य शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।