भाजपा विधायक के खिलाफ महापंचायत-पुलिस ने लाठियां भांजी

समय होने पर जब महिला के समर्थक इकट्ठा होने लगे तो इस दौरान मौके पर पहुंचे विधायक समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Update: 2025-06-27 10:24 GMT

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता की ओर से अपने उत्पीड़न को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक के खिलाफ बुलाई गई महापंचायत से पहले जब विधायक और महिला समर्थकों के बीच बहस होने लगे तो एक्शन में आई पुलिस ने दोनों पक्षों को काबू में करने के लिए लाठी का सहारा लिया। बाद में एक बंद कमरे के भीतर महापंचायत की गई।

शुक्रवार को जनपद सहारनपुर के गंगोह कस्बे में गुर्जर समाज की महिला और भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता ने अपने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक किरत सिंह के खिलाफ महा पंचायत बुलाई थी, समय होने पर जब महिला के समर्थक इकट्ठा होने लगे तो इस दौरान मौके पर पहुंचे विधायक समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते महिला और विधायक समर्थकों के बीच बहस होने लगी।


इसी दौरान सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों पक्षों को काबू में करने के लिए लाठियां फटकारनी शुरू कर दी और महापंचायत तथा विरोध के लिए इकट्ठा हुए लोगों को मौके से खदेड दिया। इस मामले को लेकर महिला का आरोप है कि विधायक के इशारे पर उसके परिवार का उत्पीड़न हो रहा है, जिसके चलते उसके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

उधर महापंचायत के आयोजन को लेकर एसडीएम सुरेंद्र कुमार का कहना है कि इस आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है, क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू है, यदि सड़क पर भीड़ इकट्ठा हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर विधायक के समर्थकों का कहना है कि यह MLA कीरत सिंह को बदनाम करने की साजिश है, पुलिस द्वारा लाठियां फटकारे जाने के बाद एक कमरे के भीतर महापंचायत की गई।

Similar News