भाषा विवाद-रोक के बावजूद रैली करने जा रहा मनसे नेता हिरासत में लिया

हिरासत में लिया गया मनसे नेता थाने के भायंदर में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में रैली करने जा रहा था,;

Update: 2025-07-08 05:59 GMT

मुंबई। तकरीबन मृतप्राय हो चुकी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में जान डालने के लिए शुरू किए गए भाषा विवाद के अंतर्गत कारोबारियों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में रैली करने जा रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रैली को परमिशन नहीं दी थी।

मंगलवार की सवेरे पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत महाराष्ट्र में मराठी को लेकर उत्पन्न किए गए विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे-पालघर प्रमुख अविनाश यादव को हिरासत में ले लिया गया है।


हिरासत में लिया गया मनसे नेता थाने के भायंदर में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में रैली करने जा रहा था, जबकि पुलिस की ओर से रैली आयोजन की परमिशन नहीं दी गई थी। पुलिस ने मनसे नेता को उसके ठाणे स्थित घर से हिरासत में लिया है। पुलिस ने मनसे नेता को हिरासत में लेने के बाद भायंदर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है। उल्लेखनीय कि इसी महीने की एक जुलाई को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए भायंदर में ही गुजराती दुकानदार की मराठी में बात नहीं करने पर बुरी तरह से कुटाई कर दी थी।

कारोबारी पर किए गए इस हमले के विरोध में व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड को लेकर प्रदर्शन किया था। उल्लेखनीय है कि बरसों पहले बनी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अभी तक महाराष्ट्र के लोगों के बीच अपनी पहचान नहीं बन पाई है, जिसके चलते अब पार्टी के नेता कुंठित होकर हिंदी विरोध के नाम पर राज्य में गुंडागर्दी पर उतारू होते हुए मराठी नहीं बोल पाने वाले लोगों पर हमले कर रहे हैं।Full View

Similar News