कारोबारी रंजिश में हुई थी खेमका की हत्या-बिल्डर ने कराया था मर्डर
गिरफ्तार किए गए बिल्डर अशोक साह ने 350000 रुपए की सुपारी देकर कारोबारी की हत्या कराई थी।;
पटना। कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या व्यापारिक रंजिश में हुई थी। बिल्डर ने शूटर हायर कर कारोबारी का मर्डर कराया था। दोनों के बीच कारोबारी विवाद चल रहा था। पुलिस ने बिल्डर के साथ शूटर को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है।
मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में 4 जुलाई को अंजाम दिए गए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में बिल्डर अशोक साह एवं कारोबारी को गोलियों से भूनने वाले शूटर उमेश को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कारोबारी गोपाल खेमका का मर्डर कारोबारी विवाद में अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार किए गए बिल्डर अशोक साह ने 350000 रुपए की सुपारी देकर कारोबारी की हत्या कराई थी।
बिल्डर ने गोपाल खेमका के मर्डर के लिए शूटर उमेश से संपर्क किया था और साढ़े 3 लाख रुपए में गोपाल खेमका के मर्डर का सौदा हुआ था। पुलिस के मुताबिक कारोबारी गोपाल खेमका के मर्डर में इस्तेमाल की गई गन विकास ने मुहैया कराई थी, जिससे पूछताछ करने के लिए पुलिस आज सवेरे उसके पटना सिटी के माल सलामी इलाके में स्थित घर पर पहुंची थी।
इसी दौरान विकास ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। घटना की सूचना के बाद पटना सिटी sdpo2, SP और SSP मौके पर पहुंचे, घटना स्थल से एक पिस्टल, गोली और खोखा बरामद किया गया है।