किडनैप कर 3 लाख की वसूली करने वाला दरोगा सस्पेंड-रिपोर्ट दर्ज होते ही
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होते ही दरोगा मोबाइल का स्विच ऑफ करके फरार हो गया है।;
कानपुर। खुद को एमपी क्राइम ब्रांच का बताकर कारोबारी का किडनैप कर उसे छोड़ने की एवज में ₹300000 की वसूली करने के आरोपी दारोगा को कमिश्नर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होते ही दरोगा मोबाइल का स्विच ऑफ करके फरार हो गया है।
बृहस्पतिवार को पुलिस कमिश्नर की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दुकानदार का अपहरण कर उसे छोड़ने की एवरेज में₹300000 की वसूली करने के मामले के आरोपी दरोगा प्रभाष शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। 2 जुलाई की रात तकरीबन 8:00 बजे दुकान से घर जाते समय कार सवार द्वारा दुकानदार को अगवा कर उससे ₹300000 की वसूली करने के मामले में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ सचेंडी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट दर्ज होने के पता चलते ही दरोगा अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हो गया है। थाना पुलिस भूमिगत हुए दरोगा की अरेस्टिंग के लिए तलाश में जुटी हुई है। इसके साथ ही आरोपी दारोगा के किडनैप एवं वसूली गैंग में शामिल अन्य पांच लोगों की अरेस्टिंग के लिए कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि सस्पेंड किए गए दरोगा और उसके साथियों को जल्दी ही अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सिद्धपुर सीधी सचेंडी निवासी किराना कारोबारी राम बहादुर को 2 जुलाई की रात 8:00 बजे उस समय कार सवार बदमाशों द्वारा किडनैप कर लिया गया था जब वह दुकान पर बैठे थे, पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि खुद को मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच का बता की दवाई नगर थाने में तैनात दरोगा प्रभाष शर्मा और उसके पांच साथियों ने किडनैप की इस वारदात को अंजाम दिया था।इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होते ही दरोगा मोबाइल का स्विच ऑफ करके फरार हो गया है।