मुठभेड़ में गौकश रहीस एवं नौशाद को लगी गोली- मूसा लगा कांबिंग में हाथ
बुढ़ाना के पर्यवेक्षण में विज्ञाना मार्ग पर गौकशो के साथ मुठभेड़ हो गई।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। तीसरे गौकश को पुलिस ने कॉबिंग ऑपरेशन चलाते हुए दबोच लिया है। पुलिस को गौकश के कब्जे से एक बछड़े के अलावा तीन तमंचे, कारतूस तथा गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में गौकशो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के पर्यवेक्षण में विज्ञाना मार्ग पर गौकशो के साथ मुठभेड़ हो गई।
सवेरे तकरीबन 10:00 बजे हुई इस मुठभेड़ में मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गौकशी की तैयारी कर रहे कुछ लोगों को घेराबंदी कर सरेंडर करने को कहा था।
इस दौरान रहीस, नौशाद और मूसा पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए वहां से भागने लगे। पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही में सूक्ष्म फायरिंग की तो पुलिस की गोली पैर में लगने से रहीस एवं नौशाद घायल हो गए। जमीन पर गिरे दोनों गौकशों को पुलिस ने दबोच लिया।
तीसरे गौकश मूसा की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया, जिसके वह भी पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने घटना स्थल से एक बछड़े के अलावा गौकशों के कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
छानबीन किए जाने पर पता चला है कि पकड़े गए तीनों गौकश पर गोकशी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं के 16 से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल हुए रहीस एवं नौशाद को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने दो गौकशो को घायल तथा तीसरे को कांबिंग में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 के नकद पुरस्कार का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।