जंगल में हुई मुठभेड़ में 20000 का इनामी मुस्तकीम हुआ घायल- साथी फरार

पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2025-05-10 09:56 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अगुवाई में थाना नई मंडी पुलिस ने जंगल में हुई मुठभेड़ में ₹20000 के इनामी को घायल कर गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

शनिवार को क्षेत्राधिकारी नई मंडी राम आशीष यादव ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशू के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत थाना नई मंडी प्रभारी दिनेश बघेल और एसओजी टीम के प्रभारी की ओर से संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में₹20000 का इनामी बदमाश मुस्तकीम घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि नई मंडी कोतवाली पुलिस के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब पुलिस मुखबिर से मिली सूचना के बाद चेकिंग अभियान चला रही थी।

उन्होंने बताया है कि गांव बागोवली के जंगल में की जा रही चेकिंग के दौरान सामने से आते दिखाई दिए बाइक सवार युवकों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार मौके से भाग खड़े हुए। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी।

इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में जब सूक्ष्म फायरिंग की तो बाइक चला रहे युवक के पैर में पुलिस की गोली जाकर लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान मुस्तकीम के रूप में की गई है जो शातिर अपराधी है और बागोंवाली में हुई भेड़ बकरियों की चोरी के मामले में वह फरार चल रहा था।

मुठभेड़ के दौरान मुस्तकीम का एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News