पुलिस की गाड़ी की टक्कर से पति पत्नी और बेटे की मौत- रिश्तेदार..

बताया जा रहा है कि हादसे में मौत का निवाला बन दंपति अपने रिश्तेदार को अनेयुर से लेकर वापस लौट रहे थे।

Update: 2025-11-12 04:40 GMT

चेन्नई। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही पुलिस की गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी, इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर की मौत हो गई, जबकि 2 साल के बेटे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायल हुए रिश्तेदार को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

तमिलनाडु के शिवगंगा जनपद में सक्कुडी के पास हुए बड़े हादसे में रामनाथपुरम पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार 25 वर्षीय प्रसाद और उसकी 20 वर्षीय पत्नी सत्या की मौके पर की मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने दुर्घटना की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस दंपति के 2 साल के बेटे और उनके रिश्तेदार सोनई असवारी को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि हादसे में मौत का निवाला बन दंपति अपने रिश्तेदार को अनेयुर से लेकर वापस लौट रहे थे। घायल हुए रिश्तेदार को मदुरई के राजा जी सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Similar News