लड़की से छेड़छाड़- आरोपी सुहैल को 12 घंटे के भीतर दिखाई हवालात

आरोपी को अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Update: 2025-09-28 09:09 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत थाना बुढ़ाना की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले मजनू को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कोतवाली की हवालात दिखलाई है।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत थाना बुढ़ाना की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

शनिवार को युवती द्वारा बुढाना कोतवाली पर तहरीर देकर बताया गया था कि एक आरोपी द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई है, युवती की तहरीर पर थाना बुढ़ाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मजनू की गिरफ्तारी की कोशिशें शुरू कर दी थी।

रविवार को एंटी रोमियो पुलिस टीम ने बुढ़ाना के मोहल्ला सफीपुर पट्टी के रहने वाले 21 वर्षीय मजनू सुहेल पुत्र शरीफ को केशव फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला सब इंस्पेक्टर निधि शर्मा एवं मनोरमा तथा सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर के अलावा हेड कांस्टेबल हरीश, महिला कांस्टेबल संध्या एवं महिला कांस्टेबल कुमकुम शामिल रही।

Tags:    

Similar News