मुठभेड़ में 2 घायल समेत चार किडनैपर गिरफ्तार-किडनैप पूर्व प्रधान बरामद

अवैध हथियारों के अलावा₹12000 नगद तथा ऑल्टो कर बरामद की।;

Update: 2025-07-04 12:21 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंसूरपुर थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने किडनैप किए गए पूर्व प्रधान को सकुशल बरामद कर लिया है। इस दौरान बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए दो बदमाशों सहित चार किडनैपरों को गिरफ्तार किया गया है। दो साजिशकर्ताओं की भी पुलिस ने अरेस्टिंग की है। किडनैप की यह वारदात जमीन के लेनदेन में की जा रही वादा खिलाफी को लेकर अंजाम दी गई थी।


शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण तथा एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी, खतौली थाना प्रभारी मंसूरपुर एवं SOG प्रभारी के नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही के दौरान 2 जुलाई की रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर में दुकान के बाहर से हथियारों की नोंक पर किडनैप किए गए पूर्व प्रधान कुलदीप पुत्र अर्जुन सिंह को सकुशल बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया है कि पूर्व प्रधान की सकुशल गिरफ्तारी उस समय की गई जब थाना प्रभारी सुभाष अत्री, सब इंस्पेक्टर देवा सिंह, सब इंस्पेक्टर किशन सिंह, सब इंस्पेक्टर शिखर चौधरी, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमरदीप सिरोही, हैड कांस्टेबल राजीव भारद्वाज, हैड कांस्टेबल संजय कुमार, हैड कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल राहुल नगर तथा SOG के सब इंस्पेक्टर मोहित चौधरी, सब इंस्पेक्टर अखिल चौधरी, सब इंस्पेक्टर अजय गोड, सब इंस्पेक्टर अजय सोलंकी, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र कसाना, हेड कांस्टेबल कपिल तेवतिया, हेड कांस्टेबल नितिन मालिक, हेड कांस्टेबल तरुण पाल तथा हेड कांस्टेबल विकास सिरोही सर्विलांस सेल की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व प्रधान का किडनैप करने वाले बदमाश अल्टो गाड़ी में सवार होकर मेरठ की तरफ से आ रहे हैं।

मुखबिर की इस सूचना पर हाईवे पर पुलिस टीम ने नावला कट के पास जिगजैग बेरियर लगाकर मेरठ से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग के साथ तलाशी लेनी शुरू कर दी।


थोड़ी देर बाद मेरठ की तरफ से आती दिखाई दी ग्रे रंग की ऑल्टो कार को टोर्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर ऑल्टो चला रहे ड्राइवर ने गाड़ी को नावला की तरफ जाने वाले रास्ते पर मोड़ दिया और उसे तेजी से भगाने लगा।

उन्होंने बताया है कि पुलिस टीम ने बदमाश होने का शक होने पर गाड़ी का पीछा किया, नावल की तरफ से आई हुई चीता मोबाइल को देखकर बदमाशों ने अपनी गाड़ी नावला कट से 500 मीटर आगे कच्चे रास्ते पर मोड़ दी, लेकिन रास्ता कच्चा होने पर वहां उनकी गाड़ी फंस गई। गाड़ी के फंसने पर बदमाश कार को छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए ईख के खेतों में भागने लगे।

बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में बाल बाल बची पुलिस टीम ने बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्म समर्पण की चेतावनी दी, परंतु बदमाशों पर इस वार्निंग का कोई असर नहीं हुआ और वह गोली चलाते रहे।

पीछा कर रही पुलिस ने बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर जब जवाबी कार्रवाई की तो पैर में गोली लगने से जोनी पुत्र ओमपाल तथा आदित्य उर्फ लाला घायल हो गए। पुलिस ने इस दौरान दौड़-धूप करते हुए बदमाशों के दो अन्य साथियों मिलन उर्फ मासूम पुत्र सुशील कश्यप निवासी गांव कुनकुना थाना इंचोली मेरठ तथा हर्ष मेहरा पुत्र पिंटू मेहरा निवासी मोहल्ला कुआं पटटी थाना इंचोली जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया है कि पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियारों के अलावा₹12000 नगद तथा ऑल्टो कर बरामद की। पुलिस टीम ने जब ऑल्टो कार की तलाशी ली तो पिछली सीट के बीच में बदमाशों द्वारा बंधक बनाए गए अपहृत पूर्व प्रधान कुलदीप को सकुशल बरामद कर लिया।

पूछताछ किए जाने बदमाशों ने बताया कि अपहरण की यह घटना हमने दिनेश पंडित और जनेश्वर के कहने पर अंजाम दी है। पुलिस टीम ने आज दबिश देते हुए जड़ौदा अड्डे के पास से किया कट से दिनेश पंडित एवं जनेश्वर को भी गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ किए जाने पर बताया है कि किडनैप किए गए कुलदीप का हरिद्वार में एक प्लाट है, जिसका सौदा जनेश्वर एवं दिनेश पंडित मिलकर कर रहे थे और इसी के चलते कुलदीप को उन्होंने प्लाट का बयान दे दिया था। लेकिन कुलदीप द्वारा वादा खिलाफी करते हुए प्लाट का बनाना नहीं कराया जा रहा था।

कुलदीप के इरादों को देखकर दिनेश एवं जनेश्वर ने प्लाट का बैनामा कराने के लिए कुलदीप के किडनैप की योजना बनाई और जॉनी, आदित्य, मिलन व हर्ष को 10 लाख रुपए में कुलदीप का किडनैप करने के लिए हायर कर लिया।

एडवांस के तौर पर बदमाशों को ₹25000 दे दिए गए। 2 जुलाई को बदमाशों ने बनाई गई योजना के मुताबिक ऑल्टो कार से गांव से कुलदीप का अपहरण कर लिया और परिवार वालों से फिरौती मांगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस दौरान बदमाशों ने₹100000 अपने फोन पे खाता 7830026932 में डलवा लिए।

बदमाशों ने बताया इसके बाद वह किडनैप किए गए कुलदीप को गाड़ी में लेकर विभिन्न स्थानों पर घूमते रहे। मुठभेड़ के समय वह कुलदीप को लेकर कहीं अन्य सुरक्षित स्थान पर जा रहे थे, लेकिन पुलिस में उन्हें गिरफ्तार कर उनकी योजना पर पानी फेर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किडनैप किए गए पूर्व प्रधान को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹15000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।Full View

Tags:    

Similar News