मुठभेड़ में चार गिरफ्तार- दो लुटेरों को लगी गोली- 41 मामलों में चल..
जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी का रहने वाला होना बताया गया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत जनपद की थाना छपार पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का मुकाबला करते समय दो बदमाशों को पैर में गोली भी लगी है, दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद की थाना छपार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत थाना क्षेत्र के गांव रई के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
अरेस्ट किए गए चार बदमाशों में से हसीन एवं नवाब को पैर में पुलिस की गोली लगी है। कांबिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए हसीन और नवाब के साथी बदमाश शाहनवाज और इरशाद को भी दबोच लिया।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब मंगलवार की देर रात पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को पता चला कि गांव रई के जंगल में शातिर बदमाश मौजूद है, मुखबिर से यह सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने थाना प्रभारी की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया।
इसी दौरान दो बाईकों पर सवार होकर आते दिखाई दिए चार लोगों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार पुलिस पर गोलियां चलाते हुए वहां से भागने लगे। पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक फिसल गई। जिसके चलते चारों बदमाश पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए जंगल के रास्ते फरार होने की कोशिश करने लगे।
पीछा कर रही पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए जब गोली चलाई तो हसीन और नवाब पैर में गोली लगने से लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़े, पुलिस ने देरी किए बगैर कांबिंग कर उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों के कब्जे से दो बाइक, दो तमंचे, कारतूस और चोरी का माल बरामद हुआ है, छानबीन किए जाने पर बरामद हुई दोनों बाइक चोरी की निकली है।
पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, अन्य दो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़े गए बदमाशों में तीन उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के भगवानपुर और एक बदमाश जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी का रहने वाला होना बताया गया है।