पुलिस व SOG के साथ मुठभेड़-25 हजारी कुक्कू हुआ लंगड़ा

पुलिस को बताया गया था कि जनपद सहित अन्य जनपदों के स्थान से वांछित चल रहा बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से आया हुआ है।;

Update: 2025-07-31 07:25 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा को जारी रखते हुए चरथावल पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर 25000 के इनामी को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए बदमाश के खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य जनपदों में लूट, हत्या एवं अन्य आपराधिक मामले दर्ज है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने एसओजी की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में देर रात हुई मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश प्रवीण उर्फ कुक्कू को घायल कर गिरफ्तार किया है।


पुलिस और SOG की यह संयुक्त मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को मुखबिर के जरिए वांछित बदमाश के क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी।पुलिस को बताया गया था कि जनपद सहित अन्य जनपदों के स्थान से वांछित चल रहा बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से आया हुआ है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान बाइक पर आते हुए दिखाई दिए संदिग्ध को चेकिंग कर रही पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा।

पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब फायर किया तो पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने जमीन पर गिरे बदमाश को तुरंत दबोच लिया। घायल हुए बदमाश की पहचान शामली जनपद के कैराना थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रवीण उर्फ कुक्कू के रूप में हुई है जो पिछले महीने शामली जनपद में हुई डकैती की घटना में वांछित था।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि पकड़े गए बदमाश पर विभिन्न थानों में तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने फिलहाल मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।Full View

Similar News