जानसठ रोड पर मुठभेड़- चली गोलियां-कस्टडी से फरार हुआ बदमाश घायल
जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है।;
मुजफ्फरनगर। खतौली- जानसठ रोड पर हुई मुठभेड़ में पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से तमंचा और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की जानसठ थाना पुलिस ने तीन दिन पहले कस्बे में लगे जाम के दौरान पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हुए बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बदमाश की धर पकड़ के लिए गठित की गई पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा, सब इंस्पेक्टर गुलाब तिवारी, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मवीर कर्दम, कांस्टेबल योगेश शर्मा, कांस्टेबल विनेश कुमार और कांस्टेबल आमिर खान को बीती रात पता चला कि 3 दिन पहले पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ बदमाश भलवा जाने वाले रास्ते से कहीं बाहर जाने की फिराक में है। मुखबिर से यह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खतौली- जानसठ रोड पर गांव भलवा जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने टोर्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया।
लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखते ही अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस टीम बाइक की पीछे लग गई। तेज गति होने के कारण भागने की हड़बड़ाहट में बदमाश की बाइक फिसल गई, पुलिस ने तुरंत बदमाश की घेराबंदी कर ली। खुद को पुलिस टीम के चंगुल में फंसा देखकर बदमाश ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।
बाल बाल बची पुलिस टीम ने जब खुद के बचाव में जवाबी कार्रवाई की तो बांये पैर के घुटने से नीचे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान जनपद मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र के गांव मंदवाड़ी के रहने वाले 30 वर्षीय समीर उर्फ पिंकू पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में हुई जो 3 दिन पहले जानसठ कस्बे में लगे जाम के दौरान पुलिस की गाड़ी से कूद कर फरार हो गया था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।