खतौली पुलिस की तत्परता से गुमशुदा महिला सकुशल बरामद

मिशन शक्ति टीम की सक्रियता से महिला को खोज निकाला गया, परिजनों को सौंपा गया — मुजफ्फरनगर पुलिस का सराहनीय कार्य

Update: 2025-10-22 03:51 GMT

मुजफ्फरनगर। जिले की खतौली पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एक सराहनीय कार्य करते हुए गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम की तत्परता और समर्पण से न केवल परिवार को राहत मिली, बल्कि महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता का भी उदाहरण सामने आया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की।

दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को थाना खतौली क्षेत्र के आर्यपुरी भूड़ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। परिजनों के अनुसार, युवती 18 अक्टूबर 2025 को बिना बताए घर से चली गई थी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तत्काल खोजबीन शुरू की। थाना खतौली में विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार सर्च अभियान चलाया। पुलिस को आज 21 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि गुमशुदा महिला खतौली क्षेत्र में देखी गई है।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर महिला को सकुशल बरामद किया। महिला को परिजनों की मौजूदगी में उसकी इच्छानुसार सौरभ पुत्र सतीश निवासी बुआडा थाना खतौली के सुपुर्द किया गया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक खुशबू कुमारी, महिला कांस्टेबल यशोदा, थाना खतौली शामिल रही।

Tags:    

Similar News