DIG ने रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का किया भ्रमण- कप्तान रहे मौजूद

अपर पुलिस अधीक्षक शामली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Update: 2025-09-13 08:09 GMT

शामली। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह द्वारा रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर जनपद शामली का भ्रमण किया गया।

इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों से संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण, आवास एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की गई तथा रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं समर्पण भाव से उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण केन्द्र पर नियुक्त आउटडोर एवं इनडोर प्रशिक्षकों से भी वार्ता कर उन्हें व्यावहारिक एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली, अपर पुलिस अधीक्षक शामली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News