16 साल से फरार 40 - 40 हजार के इनामी बदमाशों को किया अरेस्ट

16 साल से फरार 40-40 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2025-08-23 11:21 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी के निर्देशन में भोपा पुलिस और एसटीएफ नोएडा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 16 साल से फरार 40-40 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि नोएडा की एसटीएफ यूनिट और भोपा पुलिस ने मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में 16 साल से फरार चल रहे 40-40 हजार के इनामी दो सगे भाइयों धीरज राठी व नीरज पुत्रगण ऋषिपाल निवासी ग्राम भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है । बताया जाता है कि यह दोनों भाई साल 2009 में विनोद कुमार व साल 2010 में उसके पिता राज करण की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे थे।

इन दोनों पर 40-40 के इनामी सगे भाइयों को गिरफ्तार करने में भोपा थाना के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह और उनकी टीम तथा एसटीएफ नोएडा के सब इंस्पेक्टर अक्षय पी के त्यागी और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।Full View

Tags:    

Similar News